10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केडिया गांव निवासी युवक की कर्नाटक में हत्या

फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के केडिया गांव निवासी शंकर पांडेय के छोटे पुत्र 28 वर्षीय मुकेश कुमार पांडेय की कर्नाटक में हत्या हो गयी है.

कर्नाटक के बेलागाही में फैक्ट्री में करता था ऑपरेटर का काम

बांका. फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के केडिया गांव निवासी शंकर पांडेय के छोटे पुत्र 28 वर्षीय मुकेश कुमार पांडेय की कर्नाटक में हत्या हो गयी है. घटना सात अगस्त की बतायी जा रही है. मृतक के बड़े भाई सह शिक्षक संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि उनका छोटा भाई मुकेश पांडेय कर्नाटक के बेलागाही में एक फैक्ट्री में ऑपरेटर का काम करता था, जहां उत्तर प्रदेश के कुछ युवक भी मजदूरी का काम करते थे. जिनके साथ मामूली विवाद हुआ और उनलोगों ने उनके भाई की हत्या कर दी. इसके बाद फैक्ट्री मालिक के द्वारा सूचना दी गयी. शव को लाने के लिए हमारे परिजन वहां पहुंचे थे, लेकिन वहां भय का माहौल देखकर वे लोग लौट गये, जिसके बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए फैक्ट्री मालिक के साथ कानूनी प्रक्रिया की गयी है. घटना के बाद मृतक मुकेश का पूरा परिजन सदमें में है. पत्नी, बच्चे सहित माता-पिता व भाई को रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक मुकेश को आठ वर्षीय पुत्री चाहत कुमारी व छह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार सहित पत्नी है, जिनके परवरिश की चिंता अब परिजनों को सता रही है. बड़े भाई सह शिक्षक संदीप पांडेय ने कहा कि रोजगार के लिए बिहार के युवा बाहर जाते हैं, जो सुरक्षित नहीं हैं. उधर युवक की हत्या पर पूर्व जिप सदस्य नरेश यादव, पूर्व पंसस मुकेश यादव, समाजसेवी सुबोध पांडेय, पूर्व मुखिया रामावतार यादव, शैलजानंद पांडेय, दिवाकर पांडेय आदि ने शोक व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel