17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्धर हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़हार पंचायत के बनियाकुरा जोर के समीप हुई 70 वर्षीय जल्धर राय हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है

बनियाकुरा जोर में छिनतई के दौरान डंडे से प्रहार से की थी हत्या कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़हार पंचायत के बनियाकुरा जोर के समीप हुई 70 वर्षीय जल्धर राय हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त बबलू पुझार पिता नेमू पुझार ग्राम बनियाकुरा पुझार टोला बताया गया है. ग्रामीणों के सहयोग से की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने किया. जिसमें अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार व सूरज कुमार दल-बल के साथ शामिल रहे. गिरफ्तार अभियुक्त बबलू पुझार को गहन पूछताछ के बाद पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया. मामले में मृतक के भाई सिल्धर राय के बयान पर हत्या का केस दर्ज हुआ है. विदित हो कि गत तीन सितंबर बुधवार की सुबह करीब नौ बजे जल्धर राय अपने घर से बनियाकुरा गांव स्थित पीडीएस दुकान में राशन उठाने गया था. वापसी में बनियाकुरा जोर के समीप उसे बबलू पुझार ने छिनतई की नीयत से रोककर डंडे से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel