चांदन चांदन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में आगामी 18 नवंबर मंगलवार की संध्या श्रीश्री 108 मां दुर्गा की महाआरती की 13वीं वर्षगांठ श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ मनाई जायेगी. इस अवसर पर बनारस निवासी विद्वान पंडित जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष महाआरती करायी जायेगी. आयोजन को लेकर समिति के सदस्य पूरी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. कमेटी के अध्यक्ष बिक्रम कुमार दुबे, सचिव अशोक शर्मा, नीरज सिन्हा, नंदकिशोर बरनवाल, प्रियचंद्र आजाद सहित दर्जनों सदस्य व्यवस्था को अंतिम रूप देने में लगे हैं. पूजा समिति ने चांदन प्रखंड क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर पुण्य के भागी बनें. महाआरती के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा. मंदिर परिसर में सुरक्षा व भक्तों की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

