20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाद गोदाम व वर्क्स शॉप का वेंटिलेटर तोड़कर लाखों की चोरी

अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर पेट्रोल पंप के समीप खाद गोदाम व मां दुर्गा इंजिनियरिंग वर्क्स शॉप का वेंटिलेटर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत लेपटॉप समेत लाखों की चोरी कर ली

अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर पेट्रोल पंप के समीप खाद गोदाम व मां दुर्गा इंजिनियरिंग वर्क्स शॉप का वेंटिलेटर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत लेपटॉप समेत लाखों की चोरी कर ली. मां दुर्गा इंजिनियरिंग के प्रोपराइटर थाना क्षेत्र के पांडवचक कोठिया गांव निवासी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वह अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर पेट्रोल पंप के समीप गोपालपुर गांव निवासी राहुल शर्मा का मकान किराये पर लेकर मां दुर्गा इंजिनियरिंग वर्क्स शॉप के नाम से फर्म चलाता है. कार्य के संचालन के लिए राहुल की ही दुकान किराये पर लेकर उनमें कार्यालय खोल रखा है. कार्यालय के बेसमेंट में गोपालपुर गांव के ही सिट्टु कुमार का खाद् गोदाम है. रोजाना की भांति गत शनिवार की रात्रि कार्यालय बंद कर वह अपने घर चला गया. रविवार को जब वह अपने कार्यालय आया तो पता चला कि चोरों ने खाद् गोदाम के शटर में लगे ताला तोड़कर 20 बोरा खाद् तथा छत में लगा पंखा की चोरी कर ली है. पीड़ित ने बताया कि जब वह अपने कार्यालय को देखा तो पाया कि दीवार में लगा वेंटिलेटर व शटर का ताला टुटा हुआ है. उन्होंने बताया कि उन्होंने शटर खोलने का भरसक प्रयास किया. लेकिन शटर नहीं खुला. पीड़ित ने घटना की सूचना थाने में दी. सूचना मिलते ही दारोगा विभाष कुमार तथा डायल 112 की पुलिस टीम घटना स्थल पहुंच गयी. डायल 112 पुलिस टीम के समक्ष शटर का लॉक तोड़ कर शटर खोला गया. जब कार्यालय का बारिकी से जांच की तो पाया कि कार्यालय में रखे दो लैपटॉप, काउंटर में रखे 1.25 लाख रुपये व वाहन की कागजात गायब हो चुकी है. पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel