मजदूर का शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीख-चीत्कार से दहला गांव कटोरिया. थाना क्षेत्र की बड़वासनी पंचायत अंतर्गत हिंडोलावरण गांव निवासी एक मजदूर युवक की मुंबई में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान हिंडोलावरण गांव निवासी स्व बद्री यादव के 42 वर्षीय पुत्र राजेंद्र यादव के रूप में हुई है. मजदूर का शव बुधवार को पैतृक गांव हिंडोलावरण पहुंचा. शव पहुंचते ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी बेहोश होती रही, जबकि चारों पुत्रियों का भी रो-रोकर बुरा हाल रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेंद्र यादव मुंबई में किसी सेठ के घर पर रहकर मजदूरी करता था. रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी, फिर वह बेहोश हो गया. साथी मजदूरों द्वारा उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पर चेन्नई के तिरपुर में काम करने वाले उसके रिश्तेदार भी मुंबई पहुंचे. मुंबई स्थित अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी कर मृत मजदूर के शव को एंबुलेंस द्वारा बुधवार को घर लाया गया. मृतक की पत्नी सीता देवी शव से लिपटकर चीत्कार करते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही थी, जबकि चोरों पुत्रियों रेखा देवी, सुखेला कुमारी, पूनम कुमारी व सोनम कुमारी का भी रो-रोकर बुरा हाल रहा. वहीं बड़े भाई सुरेन्द्र यादव, महेंद्र यादव, भतीजा रमेश यादव सहित अन्य परिजन व रिश्तेदार भी गहरे सदमे में डूबे रहे. गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

