13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेमीनार में छात्र-छात्राओं को लक्ष्य के प्रति प्रेरित कर दिये गये कई महत्वपूर्ण टिप्स

हिंदी दिवस के मौके पर मंदार प्रगति फाउंडेशन कटोरिया के बैनर तले कवि सम्मेलन सह मोटिवेशन सेमिनार का भव्य आयोजन हुआ.

हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन सह मोटिवेशन सेमिनार का हुआ आयोजन

पूर्व विधायक, एसडीपीओ, प्रसिद्ध कवियों व शिक्षाविदों ने दिए कई संदेश

कटोरिया. इंटरस्तरीय हाइस्कूल कटोरिया के मैदान पर रविवार को हिंदी दिवस के मौके पर मंदार प्रगति फाउंडेशन कटोरिया के बैनर तले कवि सम्मेलन सह मोटिवेशन सेमिनार का भव्य आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव, बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के अलावा कई प्रसिद्ध कवियों, शिक्षाविदों व समाजसेवियों ने हिंदी भाषा पर अपने विचारों को व्यक्त किया. साथ ही छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति प्रेरित करते हुए कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए. कवि सम्मेलन सह मोटिवेशन सेमिनार का विधिवत उदघाटन एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, मंदार प्रगति फाउंडेशन कटोरिया के अध्यक्ष मो सहीम, उपाध्यक्ष शेखर कुमार व सचिव अरविंद कुमार, शिक्षाविद विजय आनंद, चुनचुन कुमार, चंदन कुमार गुप्ता, सुधांशु शर्मा व उपस्थित कवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. फिर उपस्थित अतिथियों को बारी-बारी से माल्यार्पण कर अंग-वस्त्र व बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया. आइडियल होली मिशन कटोरिया व आरआर कोचिंग जमदाहा के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी. मंच का सफल संचालन रंजन कुमार व चंदन गुप्ता ने किया. इस मौके पर कोचिंग संचालक चुनचुन कुमार, मिथलेश कुमार, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, रोहित कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, सोनू सिंह, रवींद्र कुमार उर्फ ऋषिकेश कुमार, रामदेव कुमार, संतोष कुमार, निरंजन कुमार, जयंत कुमार, गिरधारी कुमार के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.

शिक्षा है शेरनी का दूध, पीने वाला ही दहाड़ेगा : पप्पू यादव

सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो इसे पीएगा, वही दहाड़ेगा. माता-पिता से बढ़कर कोई भगवान नहीं है. अभिभावक अपने आमदनी को बेटा व बेटी की शिक्षा पर खर्च करें, जो कभी भी व्यर्थ नहीं जाएगा. शिक्षा व ज्ञान की कमी के कारण ही अधिकांश लोग अपनी मेहनत की कमाई थाना, कोर्ट व कचहरी में खर्च करते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में विवेक व इंसानियत को नहीं खोनी चाहिए. गलत काम, दलाली व बेईमानी करने वाला कुछ दिनों के लिए गाड़ी, पैसा, बंगला सब खरीद लेगा, लेकिन फिर जब कर्म का पहिया घूमता है, तो सारा पैसा बीमारी व केस-मुकदमा में खर्च हो जाता है. पूर्व विधायक ने कटोरिया हाई स्कूल के चहारदिवारी में शिक्षा व संस्कार के स्लोगन लेखन एवं बागवानी पर बल दिया. साथ ही कैंपस में फैली गंदगी पर उन्होंने कड़ी आपत्ति भी जतायी.

हिंदी भाषा का समृद्ध रहा है इतिहास : एसडीपीओ

विशिष्ट अतिथि सह एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने कहा कि हिंदी हमारी समृद्ध भाषा रही है. इसका बहुत ही समृद्ध इतिहास है. हमारे देश में संप्रेषण का मुख्य भाषा हिंदी ही है. हमारी अपनी संस्कृति व बोली हिंदी है. उन्होंने कहा कि कटोरिया में कवि सम्मेलन का आयोजन होना बड़े ही सौभाग्य की बात है. ऐसे आयोजन से समरसता आती है. आयोजक बधाई के पात्र हैं.

तार दे उबार दे, प्यार दे मां शारदे… कविता की हुई सराहना

कवि सम्मेलन के दौरान प्रसिद्ध कवि व कवयित्रियों द्वारा कविता पाठ किया गया. इस दौरान सरस्वती वंदना पर आधारित कविता ‘तार दे उबार दे, प्यार दे मां शारदे, शब्दों से खेलता हूं, शब्दों को संवार दे’ काफी सराहनीय रही. वहीं कवयित्री सह शिक्षिका अंजू कुमारी ने अपनी दिवंगत मां की याद में मार्मिक भाव में कविता पाठ किया. इस क्रम में कहा कि तू जो होती तो तो मेरा बचपन मेरे साथ होता मां, तो होती तो हर लम्हा मेरा खास होता, तू होती तो हर त्योहार में रौनकें होती, तू होती तो पापा की रह-रहकर फरमाइशें होती. वहीं कवि अचल भारती ने कहा कि हिंदी की पाचन शक्ति बड़ा ही मजबूत है. किसी भी चमकदार व प्रचलित शब्दों को पचाने की क्षमता रखती है. शिक्षक चंदन कुमार गुप्ता ने दिवंगत प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का पाठ किया. इस मौके पर कवि डॉ अचल भारती, शंकर दास, उद्येश्य रवि, अंजू कुमारी, डॉ संगीता, रॉकी आनंद, डॉ नवीन निकुंज, लक्ष्मण मंडल, सरयू पंडित, समीर राठौर, जयकृष्ण पासवान, जयकृष्ण कुमार, आशीष महासागर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel