-झिंगली, बैंगन व खजली मिठाई की बढ़ी रही डिमांड, खूब हुई बिक्री कटोरिया. अपने पुत्र की दीर्घायु की कामना को लेकर महिलाओं द्वारा किए जाने वाले जिउतिया पर्व को लेकर शुक्रवार को कटोरिया बाजार देर शाम तक भी गुलजार रहा. सब्जी, मिठाई, पूजन-सामग्री की दुकानों पर महिला-पुरूषों की काफी भीड़ लगी रही. कटोरिया क्षेत्र में 13 सितंबर को नहाय-खाय के साथ जिउतिया पर्व की शुरूआत होगी. जिउतिया को लेकर झिंगली, बैंगन व खजली मिठाई की ना सिर्फ ज्यादा डिमांड रही. बल्कि इनके दाम भी काफी बढे रहे. कटोरिया में झिंगली एक सौ रूपये प्रतिकिलो, तो बैंगन साठ रूपये प्रतिकिलो की दर से बिका. पकौड़ी बनाने के लिए बैंगन की खूब बिक्री हुई. शाम के बाद बाजार में बैंगन मिलना ही बंद हो गया. प्राय: सभी मिठाई दुकानों पर जिउतिया स्पेशल खजली मिठाई की भी बिक्री काफी बढ़ चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

