बांका/रजौन. रजौन पुलिस ने थाना क्षेत्र के मकरमडीह गांव के समीप से बालू लदा जुगाड़ गाड़ी जब्त कर लिया है. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि रात्रि को कैथा बालू घाट से बालू उत्खन्न की सूचना मिली थी. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो मकरमडीह गांव के समीप पुलिस की गाड़ी देखकर जुगाड़ गाड़ी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

