11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी एलएनडी की छात्रा आर्या

एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंसी की छात्रा को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किला में होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

बौंसी. एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंसी की छात्रा को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किला में होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार त्रिभुवन ने बताया कि 12वीं की छात्रा आर्या आनंद को समारोह में शिरकत करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना द्वारा चलाये गये ऑपरेशन सिन्दूर विषय पर अखिल भारतीय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में आर्या आनंद ने अपनी ऑपरेशन के उद्देश्यों, राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में उसकी भूमिका और एक सुरक्षित एवं मजबूत भारत के लिए व्यहारिक विचारों पर प्रकाश डाला गया. मंत्रालय ने आर्या के उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई देते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया है. मंत्रालय ने छात्रा द्वारा लिखित शब्दों की व्याख्या करते हुए कहा है कि, आपके शब्द उस एकता, जागरूकता, और दृढ़ संकल्प को दर्शाता हैं जो आतंकवाद के विरुद्ध हमारे राष्ट्र की लड़ाई की रीढ़ हैं. विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ-साथ शिक्षिका अनुकृति आनंद, अंजनी कुमारी, गिरिधर पासवान, विश्वजीत कुमार, पंकज कुमार, बुद्धदेव कुमार, अजित कुमार, अनंत कुमार, निखिल कुमार, निलेश कुमार, जनार्दन यादव, अंकित आनंद सहित सैकड़ों छात्राओं ने शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel