बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ सोमवारीय बैठक आयोजित हुयी. जिसमें विभिन्न कार्यालयों में लंबित पत्रों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की गयी. और काफी दिनों से लंबित पत्रों के तुरंत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि लंबित पत्रों के निष्पादन में संबंधित अधिकारी विभागीय कर्मी तेजी लायें. बैठक डीडीसी अंजनि कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, डीटीओ, डीसीएलआर, डीपीआरओ, डीएओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

