बांका. समाहरणालय मिनी सभागार में सोमवार को डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवारीय बैठक आयोजित हुई. जिसमें विभिन्न कार्यालयों में लंबित पत्रों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद डीएम ने संबंधित अधिकारियों को लंबित्र पत्रों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में एडीएम, एसडीओ, ओएसडी, डीपीआरओ, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरंतर करते रहें निरीक्षण- डीएम बांका. डीएम की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय वेश्म में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक ली गयी. बैठक में मुख्य रूप से खरीफ आच्छादन 2025 की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में धान के फसलों में सिंचाई की व्यवस्था पर चर्चा की गयी. जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उपरी भूमि में आच्छादित धान फसलों में पानी की कमी है. जबकि निचली एवं मध्यम भूमि में पानी प्रर्याप्त है. डीएम ने कहा कि सिंचाई प्रमंडल के द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार सभी जलाशयों से पानी छोड़ा गया है. खरीफ वर्ष 2025-26 में एग्रीस्टेक परियोजना के तहत जिले के सभी प्रखंड़ों में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य किया जा रहा है. जिसका कुल लक्ष्य 433494 है. जिसमें से 102794 प्लॉटों का सर्वे किया जा चुका है. डीएम के निर्देश दिया गया कि प्रखंड-अमरपुर, धोरैया व रजौन में सर्वे का कार्य द्रुत गति से कराना सुनिश्चित करें. जिससे निर्धारित अवधि में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य पूर्ण हो. इसके लिए अपने स्तर से निम्न प्रगति वाले प्रखंडों से समीक्षा करते रहें. जिले में उर्वरक की कमी न हो इसके लिए निरंतर उर्वरक प्रतिष्ठानों का छापामारी, निरीक्षण करते रहेंगें. वहीं जिला उद्यान पदाधिकारी को ससमय कार्यान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा भूमि संरक्षण, पशुपालन, मत्स्य एवं गव्य विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की समीक्षा की गयी. और कहा गया कि संचालित सभी योजनाओं का कार्य ससमय पूर्ण करें. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी -सह- परियोजना निदेशक, आत्मा, कृषि अभियंत्रण के उप निदेशक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक (रसायन), कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल बिज्जीखोरबा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

