कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत दक्षिणी कसवा वसीला पंचायत के धनौछी गांव में बच्चों के झगड़े के बाद बच्चों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें एक महिला जख्मी हो गयी. मारपीट में धनौछी गांव निवासी सुरेश यादव की जख्मी पत्नी जोधनी देवी (40वर्ष) का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. घटना के संबंध में जख्मी महिला ने अपनी छोटी गोतनी सविता देवी, देवर मनोज यादव व सास सकली देवी के विरूद्ध सुईया थाना में लिखित आवेदन दी है. पीड़िता ने बताया कि खेलने के दौरान हुए विवाद में छोटी गोतनी सविता देवी ने उसके छह वर्षीय पुत्र राहुल कुमार का गला पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया था. इसका विरोध करने पर गोतनी, देवर व सास ने मिलकर बेरहमी से उसके साथ मारपीट करने लगी. जिसमें वह जख्मी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

