अमरपुर. थाना क्षेत्र के तारडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी मिथुन कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ अमीत कुमार शर्मा ने किया. चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी की पत्नी नंदनी कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनके पति का बड़ा भाई शेखर कुमार चाबी को लेकर उनकी सास से लड़ाई करते हुए गाली गलौज कर रहा था. जब उनका पति समझाने गया तो शेखर कुमार ने लाठी व डंडा से प्रहार कर पति को जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

