चांदन. सहकारिता विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में प्रखंड क्षेत्र के चांदन, बिरनियां, सिलजोरी, कोरिया, गौरीपुर व दक्षिणी बारने पंचायत में सहकारिता चौपाल नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार व जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों में आयोजित इस चौपाल में प्रणव मिथिला युवा सेवा संस्थान मधुबनी के टीम लीडर मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में साथी कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से किसानों के लिए सहकारिता विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने सहकारिता विभाग की पैक्स की ओर से बिहार राज्य फ़सल सहायता योजना, खाद्यान्न अधिप्राप्ति, प्रधानमंत्री क़ृषि सम्मान योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, पैक्सों में पेट्रोल-डीजल आउटलेट की स्थापना, कोऑपरेटिव बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऋण, जमा वृद्धि योजना, बहुराज्यीय सहकारी समितियों की जानकारी, मत्स्यजीवी सहकारी समिति एवं बुनकर हस्तकरघा व सब्जी प्रसंस्करण एवं विकास जैसी योजनाओं की जानकारी दी गयी. नुक्कड़ नाटक के सफल आयोजन व क्रियान्वयन में पैक्स अध्यक्ष चांदन बैजनाथ यादव, टीम के कलाकार कन्हैया कु झा, योगेंद्र राम, स्वाति कुमारी, बेबी पाण्डेय व अनन्या झा की भूमिका अहम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

