Katoria Assembly बौंसी. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से कटोरिया विधानसभा के लिए नियुक्त चुनाव प्रेक्षक शनावास एस ने रविवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर की गयी व्यवस्थाओं, सुरक्षा इंतजामों और निर्वाचन कर्मियों की तैनाती की बारीकी से समीक्षा की. मुख्य रूप से चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर बिजली की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ वहां लगाये गये बिजली के सॉकेटों की भी उन्होंने जांच की. इस दौरान प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, रैम्प, बिजली, शौचालय और छायादार व्यवस्था की जांच की. उन्होंने साथ चल रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी हर्ष पराशर, प्रखंड प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार को निर्देश दिया कि मतदान दिवस पर किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की असुविधा न हो. प्रेक्षक ने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था, महिला मतदाताओं के लिए अलग कतारें तथा सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. अधिकारियों ने प्रेक्षक को अब तक की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गयी है. प्रेक्षक ने प्रखंड क्षेत्र के महाराणा, ललमटिया, सिमरा, इटहरी, मनियारपुर,माधोपुर, सरौनी, भंडारीचक सहित दो दर्जन मतदान केंद्रों का जायजा लिया. मौके पर मास्टर ट्रेनर उत्तम झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

