शुक्रवार को मिला युवक का कटा सिर अमरपुर. थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप बिलासी डांढ़ में शुक्रवार को एक युवक की सिर कटी शव मिलने के मामले में मृतक बिहारी यादव की पत्नी रिंकू देवी के फर्द बयान पर अमरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. मृतक की पत्नी ने कहा है कि उनका पति का गांव के ही सुनील यादव से जमीन का वर्षों से विवाद चल रहा था. सुनील यादव उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता था, जिसको लेकर पुर्व में विपक्षी सुनील यादव उनके पति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर अमरपुर थाना में 4 अगस्त 2017 को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार भी लगाया गया था. पीड़िता ने बताया कि 7 अप्रैल को उनका पति कलकत्ता से अपने घर आ रहा था उन्हें फोन किया और बोला कि वह भरको आ गया है. जब काफी देर तक उनका पति घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने अपने पति के मोबाईल पर फोन किया, लेकिन उनका फोन स्वीच ऑफ था. शुक्रवार को उनके पति की सिर कटी शव बिलासी डांढ़ में मिला. महिला ने कहा है कि केन्दुआर गांव निवासी सुनील यादव, सिट्टु यादव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश के तहत उनके पति का अपहरण कर उनकी हत्या कर दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने टेकनिशियल की टीम, एफएसएल की टीम तथा डॉग स्काव्यड टीम की मदद से युवक का कटा सिर बरामद कर लिया है, जो कि शव के जगह से कुछ दुरी पर एक झाडी में पडा था. जिसे बरामद कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

