गेहूं का खेत पटवन करने से रोका, फिर मारपीट कर दांत भी तोडा कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बडवासिनी पंचायत अंतर्गत भलुआकुरा गांव में बहू व बेटा ने 80वर्षीय वृद्ध को लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट कर दांत भी तोड़ दिया है. भलुआकुरा गांव निवासी स्व जुगल यादव के जख्मी पुत्र हृदय यादव अपना इलाज कराने रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने जख्मी वृद्ध का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी हृदय यादव ने बताया कि उसने अपने खर्च से घर में चापाकल लगवाया है. जिसमें बेटा व बहू ने मोटर लगा लिया है. मोटर से ही बेटा व बहू खेत का भी पटवन करते हैं. गुरूवार को जब वे अपने हिस्से के गेहूं खेत का पटवन करने चापाकल का मोटर स्टार्ट किया, तो बहू व बेटा ने पटवन करने से रोक दिया. फिर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी. मारपीट में उनके दोनों पैरों में चोट लगी है. दो दांत भी टूट गया है. जख्मी वृद्ध ने बताया कि घर में छोटी-छोटी बातों पर ही बहू गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है