बांका. एसडीएम अविनाश कुमार के द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एकसिंहा गांव के समीप अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार एसडीएम पीडीएस दुकानों की जांच के लिए बांका-समुखिया मुख्य मार्ग होकर जा रहे थे. इसी दौरान समुखिया के समीप बालू लोड ट्रैक्टर गुजरते देख ट्रैक्कर का पीछा गया. चालक ने तेजी से ट्रैक्टर को भगाते हुये एकसिंहा गांव के पास वाहन खड़ी कर चालक मौके पर से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने ट्रैक्टर को जब्त कर सदर पुलिस के हवाले कर दिया. एसडीएम ने बताया कि मामले में खनिज विकास पदाधिकारी को जांच कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. एसडीएम ने नौ आश्रितों के बीच किया चेक वितरित बांका. एसडीएम अविनाश कुमार के द्वारा शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय वेश्म में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 9 आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया. इस दौरान एसडीएम ने आश्रितों के बीच चार-चार लाख रुपये का चेक दिया. मौके पर उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये अनुग्रह अनुदान की राशि अपने बच्चों के पढ़ाई या किसी अन्य जरुरी कार्य में खर्च करने की बात कहीं. इस मौके पर कार्यालय के वरीय लिपिक अंजनी कुमार, लिपिक संतोष कुमार, डाटा ऑपरेटर गौतम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है