बौंसी. जिले का गौरव मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला आयोजन शुरू होने में अब मात्र 36 घंटे का समय शेष रह गया है. ऐसे में प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम राजकुमार व बौंसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बौंसी और पापहारिणी मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, अस्थायी शौचालयों, पार्किंग स्थल व बैरिकेडिंग की स्थिति का अवलोकन किया. उन्होंने मौके पर मौजूद बौंसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजरतन और अग्रवाल इवेंट के प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल से बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट की जानकारी ली. एसडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए कहा कि भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं और यातायात व्यवस्था को लेकर स्पष्ट कार्ययोजना होनी चाहिए. उन्होंने इसके लिए पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिये. इधर, मेला आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के लिए आज डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा संयुक्त रूप से अधिकारियों की ब्रीफिंग करेंगे. इस बैठक में मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी, महिला सुरक्षा व आपदा प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जायेगी. प्रशासन का दावा है कि मेला श्रद्धालुओं और आमजन के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि मेला अवधि के दौरान किसी भी समस्या पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्रा, 20 सूत्री सदस्य सह जदयू जिला प्रवक्ता द्वारिका मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

