-मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को बौंसी मेला प्रांगण में राजकीय मेला का होगा शुभारंभ
बांका. विश्व प्रसिद्ध राजकीय बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव का उद्घाटन 14 जनवरी बुधवार को बौंसी स्थित मेला प्रांगण में होगा. इस बार मेला का उद्घाटन करने एक लंबे अरसे बाद सूबे के दो-दो उप मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं. प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, निर्धारित तिथि को दोपहर तीन बजे के करीब उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी व उप मुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा उद्घाटन के लिए हेलीकाॅप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गिरिधारी यादव करेंगे. इस मौके पर सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल, धोरैया विधायक मनीष कुमार, अमरपुर विधायक जयंत राज, बेलहर विधायक मनोज यादव, कटोरिया विधायक पुरणलाल टुडू, एमएलसी डाॅ. एनके यादव, विजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र यादव, बौंसी प्रखंड प्रमुख नीतु हेंब्रम, नगर पंचायत बौंसी की मुख्य पार्षद कोमल भारती, उप मुख्य पार्षद गुंजन कुमारी सहित अन्य मौजूद रहेंगे.14 से 18 जनवरी तक रहेगा सरकारी मेला
बौंसी में इस बार सरकारी मेला 14 जनवरी से प्रारंभ होकर 18 जनवरी तक चलेगा. पांच दिवसीय इस राजकीय महोत्सव में विविध सांस्कृतिक, खेल व प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. खेल प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, शतरंज, पतंगबाजी, कबड्डी सहित अन्य प्रतियोगिता शामिल है.
गायकों की सजेगी महफिल, कवि भी करेंगे कविता पाठ
बाॅलीवुड के साथ स्थानीय कलाकार जहां इस बार अपनी गायकी से समां बांधेंगे, वहीं स्थानीय साहित्यकार व कवि कविताओं की महफिल सजाएंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार 14 जनवरी को बाॅलीवुड के पार्श्व गायक यासिर देसाई व प्रसिद्ध कलाकार सुस्वाति मलिक शाम में सुरों की महफिल सजाएंगे. 15 जनवरी को स्थानीय कलाकार के अतिरिक्त बाॅलीवुड की पार्श्व गायिक कविता पौडवाल व प्रसिद्ध गायक सावन सावरे अपने गीतों से झुमाएंगे. 16 जनवरी इंडियन आयडल फेम सह बाॅलीवुड सिंगर कपिल थापा अपनी प्रस्तुति देंगे. इसी कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायिका सुभो श्री और प्रसिद्ध गायक राकेश कुमार सानू भी अपनी प्रस्तुति देंगे. 17 जनवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. 18 जनवरी को समापन समारोह है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

