22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एचपीवी वैक्सिनेशन है जरूरी, गर्भाशय कैंसर से होगा बचाव : चिकित्सा प्रभारी

कटोरिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में एचपीवी वैक्सीन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

-कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कटोरिया. कटोरिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में एचपीवी वैक्सीन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें कस्तूरबा विद्यालय की नवम से इंटर की छात्राओं के अलावा उनके अभिभावकों व शिक्षिकाओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि सह रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एचपीवी वैक्सीन से गर्भाशय ग्रीवा कैंसर व अन्य एचपीवी से संबंधित कैंसरों से बचाव होता है. शीघ्र ही 9 से 14 वर्ष के किशोरियों का टीकाकरण को लेकर कस्तूरबा विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन होगा. एचपीवी वैक्सीन से एचपीवी संक्रमण व उससे जुड़े कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिलती है. इस मौके पर रेफरल अस्पताल की एएनएम प्रज्ञा पीयूष, स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार, रामनरेश भगत, वार्डन कनकलता, शिक्षिका सारिका भारती, नीतू कुमारी, ज्योति कुमारी, दीपशिखा कुमारी, एकाउंटेंट सुदीप कुमार उर्फ सोनू गुप्ता आदि मौजूद थे. -नए सत्र के लिए छात्राओं का हुआ नामांकन, छात्राओं को किया सम्मानित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कटोरिया में नामांकन अभियान के तहत वर्ग छह से आठ तक की कक्षा के लिए 42 छात्राओं का नामांकन लिया गया. वहीं वर्ग नवम से बारहवीं कक्षा के लिए 12 छात्राओं का नामांकन हुआ. कार्यक्रम के दौरान इंटर व मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली कस्तूरबा की छात्राओं को अतिथियों के हाथों ट्रॉफी देकर पुरस्कृत व प्रोत्साहित भी किया गया. जिसमें बांका के विशुआटांड़ गांव निवासी राजेंद्र दास व तेतरी देवी की पुत्री कल्पना कुमारी ने मैट्रिक में 313 अंक हासिल की है. कटोरिया के तेलंगवा गांव निवासी टीपन यादव व सुनिता देवी की पुत्री संगीता ने 311 अंक प्राप्त की है. जबकि मोथाबाड़ी पंचायत के एड़रा गांव निवासी देवेंद्र यादव व अनिता देवी की पुत्री गायत्री ने 300 अंक हासिल की है. वहीं इंटर की परीक्षा में कटोरिया के सरूआ गांव निवासी राजकुमार दास की पुत्री रीना कुमारी ने 348 अंक व चांदन के गोपडीह गांव निवासी लक्ष्मी कुमारी ने 320 अंक प्राप्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel