दो दिन में सिहुड़ी व सिझुआ गांव के दर्जनों लोगों पर हमला, दहशत में लाू अमरपुर. थाना क्षेत्र के सिहुड़ी व सिझुआ गांव में कटखने बंदर के हमले से किशोर समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी सिहुड़ी गांव निवासी विकास तिवारी का 15 वर्षीय पुत्र माधव कुमार, रिमझिम कुमारी व विक्की ओझा, सिझुआ गांव निवासी देवन मंडल आदि का प्राथमिक उपचार निजी क्लिनिक में किया गया. जख्मी किशोर के पिता विकास तिवारी ने बताया कि उनका पुत्र अपने घर की छत पर खेल रहा था. तभी अचानक कटखने बंदर उनके पुत्र के ऊपर कूद गया. जिसके कारण पुत्र अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिरकर जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि कटखने बंदर के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. विगत दो दिन के अंदर कटखने बंदर ने सिहुड़ी व सिझुआ गांव के दर्जनों लोगों पर हमला कर दिया है. बंदर के आतंक से ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबके रहते हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से अविलंब कटखने बंदर को रेस्क्यू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

