अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के महादेवपुर गांव स्थित श्री गिरिवर नाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय महारूद्र यज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. यज्ञ स्थल से निकली यह शोभा यात्रा महादेवपुर, गोपालपुर, चतुर्वेदी आश्रम होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव मंदिर पहुंची. जहां विद्वान पंडितों के द्वारा कलश में जल भराई अनुष्ठान पूरा किया गया. शोभायात्रा में महादेवपुर, पुरनचक, तारपोखर, बरमसिया, विशनपुर, कोठिया आदी गांवों के 501 महिलाएं व युवतियों ने भाग लिया. जलभराई अनुष्ठान के बाद शोभा यात्रा पुन यज्ञ स्थल पहुंची. मौके पर यजमान के रूप में सुभाष मांझी, ब्रजेश सिंह, निशी झा अपनी-अपनी पत्नी के साथ थे. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन संध्या में वृंदावन से आयी कथावाचिका ब्रजगोपी काजल किशोर के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जायेगा. यज्ञाचार्य निर्मल पांडे के नेतृत्व में हवन व वृंदावन के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन झांकी प्रस्तुत किया जायेगा. मंच का संचालन मोहित दुबे के द्वारा की जायेगी. शोभा यात्रा में युवा समाजसेवी रामकुमार गोरे, रंजीत शर्मा, अभय कुमार सिंह, बजरंगी शर्मा, विनोद मांझी, बिट्टू मांझी, बबलू मांझी, भोले शर्मा समेत अन्य ग्रामीण मुस्तैद दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है