बौंसी. नगर पंचायत क्षेत्र के बगडुम्मा गांव स्थित काली मंदिर परिसर में भागवत कथा में धुंधकारी कथा का प्रसंग सुनाया गया. मंगलवार को वृंदावन से आई कथावाचिका गोस्वामी पीतांबरा के द्वारा भागवत के महत्व को बताने के साथ-साथ धुंधकारी कथा का प्रसंग विस्तार पूर्वक सुनाया गया. उन्होंने कहा कि भगवान की कथा दिव्य अमृत है. जिसके रसपान करने से बड़े से बड़े पापी भी तर जाते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे धुंधकारी जैसा पापी प्रेत बन जाने के बाद भी तर गया वैसे ही अन्य लोग भी तर सकते हैं. भागवत में बताया गया कि जन कल्याण के लिए मांसाहार त्यागें. जीवों पर दया करें. जिससे हमारा कल्याण हो. यजमान में रूप नगर अध्यक्ष कोमल भारती एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार साह, संजोयक- सियाराम यादव, उपाध्यक्ष- सुबोध यादव, राजू गुप्ता, कोषाध्यक्ष-दीपक रजक, सचिव- अमरेश कुमार यादव, उप सचिव- संदीप कुमार साह, कार्यकारणी सदस्य गणेश कुमार, मनोज यादव, रितेश पासवान, सुनील दास, सौदागर यादव, साथ ही कमिटी के अन्य सभी सदस्य एवं सभी श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

