शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर में दो दिन बुधवार व गुरुवार को तीन दान पेटी को प्रशासन द्वारा खुलवाकर रुपये की गिनती की गयी. तीनों दान पेटी से कुल 409223 रुपये निकाले. जहां दान पेटी खुलने के दौरान बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी और मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य शंभु चन्द्र दास, शंकर दास, पप्पू जी मौजूद थे. दान पेटी की गिनती अंचल व प्रखंड के कर्मियों से कराया गया. विदित हो कि हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर में नवरात्रि में दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. साथ ही साथ हरेक मंगलवार और शनिवार को भी श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं. जहां पूजा करने के साथ-साथ दान पेटी में श्रद्धालुओं द्वारा दान दिया जाता है. दान पेटी को साल में दो बार दान पेटी खोलकर गिनती की जाती है. सीओ जुगनू रानी ने बताया कि दो दिन में तीन दान पेटी में गिनती करने के बाद 4,09223 रुपये निकले हैं. सीओ द्वारा बताया गया कि इन रुपये को धार्मिक न्यास समिति के खाते में जमा किया जायेगा. जिससे कि मंदिर का विकास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

