बेलहर. थाना क्षेत्र के बेलहर साहबगंज मुख्य मार्ग पर बदुआ नदी पुल के पास पिकअप के धक्के से बाइक सवार एक परिवार के चार व्यक्ति गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जख्मी चैती गांव निवासी मिथिलेश सिंह अपनी भाभी रानी देवी व भतीजी खुशबू कुमारी, भतीजा आयुष कुमार को लेकर सरदार से घर आ रहे थे. इसी क्रम में साहबगंज के पहले बदुआ नदी पुल के पास पिकअप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है. जख्मी मिथिलेश कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

