बांका/रजौन. रजौन पुलिस ने पुलिस पर हमला करने के आरोपित लालू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लालू यादव रजौन के चकमहमूद का रहने वाला है, पुलिस ने उसे गांव से ही गिरफ्तार किया है. लालू के विरुद्ध रजौन पुलिस पर हमला करने का मामला थाना में दर्ज है. वहीं पुलिस ने इसके अलावा रजौन के मंझगाय से गैर जमानतीय वारंटी गोरेलाल तांती, नेपाली तांती, ज्योतिष तांती व बबलू तांती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

