फोटो 5 बांका 61 फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी. बांका. रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च सदर थाना परिसर से निकाला गया और गांधी चौक, शिवाजी चौक, भागलपुर बस स्टैंड, विजयनगर चौक, अलीगंज, आजाद चौक, बाबुटोला होते हुए पुन: थाना परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ. मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर फ्लैग मार्च किया गया. आगे उन्होंने आमलोगों से अपील किया है कि पर्व के दौरान किसी भी तरीके के अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि अफवाहों का कोई सिर पैर नहीं होता. जबकि पर्व के दौरान वैसे असामाजिक तत्व के लोग जो झूठी अफवाह फैलाकर समाज के आपसी समरसता को भंग करना चाहते हैं. वैसे लोगों को पुलिस चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करेगी. इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी, बीडीओ चंदन कुमार के अलावे थाना के कई अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

