बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द व बेचैनी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत भोरसार गांव में शुक्रवार को फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गए. बीमार चार बहनों व एक भाई को बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द, उल्टी व बेचैनी की शिकायत पर परिजनों ने आनन-फानन में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ नीतीश कुमार, सीएचओ गणपत लाल व देवर्षि कुमावत ने सभी पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया. अस्पताल में भर्ती हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों में भोरसार गांव निवासी जालेश्वर यादव की पुत्री अंजनी देवी (21 वर्ष), तृप्ति कुमारी (16 वर्ष), सोनी कुमारी (18 वर्ष), ममता कुमारी (14 वर्ष) व शुभम कुमार (11 वर्ष) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर भोरसार निवासी जालेश्वर यादव के परिवार के सभी सदस्यों ने भोजन में चावल व आलू-प्याज की सब्जी खाया था. कुछ देर बाद ही चार बहनों व एक भाई की तबीयत बिगड़ गयी, जिससे पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गयी. परिजनों ने सभी पीड़ितों को गंभीर हालत में अविलंब रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. आशंका जतायी जा रही है कि पानी या भोजन में किसी जहरीला कीड़ा गिर जाने की वजह से ही सभी सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

