बांका. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित झिरवा शिव मंदिर के समीप दो कार में आमने-सामने टक्कर हो गया. जिसमें पांच लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार जगतपुर मोहल्ला निवासी विजया लक्ष्मी अपने परिजन को लेकर कार से देवघर जा रहे थे. इसी दौरान झिरवा शिव मंदिर के समीप सामने से आ रही एक कार से टक्कर हो गया. जिसमें उक्त मोहल्ला निवासी विजया लक्ष्मी, विनिता दास, बेगमपुर निवासी प्रभात सिंह, कृष्ण कुमार व परवारा निवासी खुशबू कुमारी जख्मी हो गयी. घटना के बाद सभी जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद विजया लक्ष्मी व विनिता दास को बेहतर उपचार के भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. शराब के साथ तीन गिरफ्तार बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने जिले में अभियान चलाकर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभियान चलाकर बसविट्टा निवासी वंश राज, डुमरिया निवासी गेलो राय व अमरपुर निवासी कुंदन कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

