आनंदपुर के अमजोरा गांव की घटना, आरोपी पति फरार, दूसरी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत अमजोरा गांव में बुधवार की देर रात्रि पति ने पहली पत्नी की गला दबाकर निर्मम हत्या के बाद शव को नदी के बालू में दफना दिया. मृतका की पहचान अमजोरा गांव निवासी शिवचरण दास की पहली पत्नी सावित्री देवी (35वर्ष) के रूप में है. पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी पति घर छोड़कर फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना के उपरांत गोरियाडीह गांव से मृतका के मायके के लोग अमजोरा पहुंचे और आनंदपुर थाना की पुलिस टीम के साथ खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में अमजोरा गांव से करीब दो किलोमीटर दूर बड़ुआ नदी के सती घाट में बालू के नीचे से मृतका सावित्री देवी का शव बरामद हुआ. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवचरण दास की दूसरी पत्नी पूजा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपित सह मृतका के पति की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. मृतका के भाई हुरो दास के बयान पर आनंदपुर थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवचरण दास अपनी पहली पत्नी सावित्री देवी को हमेशा प्रताड़ित करता था. उसे घर का खर्च भी नहीं देता था. वह खुद से मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करती थी. पंद्रह वर्षीय पुत्र ब्रम्हदेव दास भी मजदूरी करने सूरत गया है. करीब आठ वर्ष पहले शिवचरण दास ने पूजा देवी से दूसरी शादी कर ली. जिसमें दो बच्चे भी हैं. बुधवार की रात्रि घर व मुहल्ले के सभी लोग करमा-धरमा पर्व मनाने में व्यस्त थे. इसी का फायदा उठाते हुए शिवचरण दास ने अपनी पहली पत्नी को मारपीट कर व गला दबाकर मार डाला. फिर करीब दो किलोमीटर स्थित सती घाट में बालू के नीचे शव दफनाकर वह फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर गोरियाडीह स्थित मायके से पहुंचे परिजनों ने सावित्री देवी की खोजबीन शुरू की. जिसका शव बालू के नीचे से बरामद हुआ. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

