अमरपुर. प्रखंड में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के दौरान आगजनी से बचाव को लेकर बांका अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों को जागरूक किया बश्स. इस दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने प्रखंड के सीएमएस उच्च विद्यालय शाहपुर, मध्य विद्यालय शाहपुर, प्राथमिक विद्यालय इंगलिश, बाजा मोड़, भरको वार्ड नंबर 11, शोभानपुर पंचायत, सलेमपुर वार्ड नंबर पांच आदि जगहों पर मॉक ड्रिल आयोजित कर आम लोगों एवं छात्र-छात्राओे को जागरूक किया. मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिससे आगलगी की घटना बढ़ सकती है. जागरूकता से बड़ी से बड़ी दुर्घटनाओं से बचाव हो सकती है. उन्होंने सुबह 09 बजे से पहले तथा शाम 06 बजे के बाद ही चुल्हे पर भोजन बनाने की अपील किया साथ ही भोजन बनने के बाद आग में पानी डालकर आग को अच्छी तरह से बुझा लेने की अपील की ताकि आग में चिंगारी नहीं बच सके. आग लगने पर अविलंब डायल 112 तथा डायल 101 नंबर पर सुचना देने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

