शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर बगीचे में अज्ञात तरीके से आग लगने से कई हरा भरा वृक्ष झुलस गये. इस घटना में एक बिजली का ट्रॉन्सफॉमर भी क्षतिग्रस्त होने से बाल- बाल बच गया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रायपुरा बदुआ नदी के किनारे बगीचे में अज्ञात तरीके से आग लग गयी. आग इतना भीषण था कि दो दर्जन से ज्यादा हरा भरा वृक्ष झुलस गये. इसके बाद आग तेजी से किसानों के गेहूं फसल की ओर बढ़ने लगी. घटना को भयावह देख रायपुरा गांव के आरटीआई कार्यकर्ता सतीश आनंद ने इसकी जानकारी बीडीओ नीतीश कुमार को दिये. सूचना पर बीडीओ नीतीश कुमार ने फायर ब्रिगेड वाहन मंगाकर आग पर काबू कराया, जिससे किसानों का गेहूं की फसल जलने से बाल-बाल बच गया. वहीं दूसरी घटना क्षेत्र के बटेश्वरनगर गांव के समीप की हैं. जहां बगीचे में अज्ञात तरीके से आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि पुरा बगीचे में फैल गयी. इस घटना में दर्जनों से ज्यादा हरे भरे वृक्ष झुलस गये. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि किस अज्ञात लोगों के द्वारा सिगरेट पीकर फेंक दिया गया होगा जिसके कारण आग लग गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

