बेलहर. थाना क्षेत्र के धनजोरवा गांव में विद्युत विभाग ने छापामारी कर एक दर्जन लोगों को विद्युत चोरी कर उपयोग करते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आर्थिक जुर्माना किया है. प्राथमिकी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बेलहर के कनीय अभियंता विकास रंजन ने दर्ज कराई है. जिसमें धनजोरवा गांव के देवंती देवी के विरुद्ध 17867 रुपया, कविता देवी के विरुद्ध 4649 रुपया, रंजू देवी के विरुद्ध 12469 रुपया, पूनम देवी के विरुद्ध 9819 रुपया, राजेश्वर यादव के विरुद्ध 13644 रुपया, मिथिलेश कुमार के विरुद्ध 9775 रुपया, लालू यादव के विरुद्ध 5666 रुपया, रुपेश यादव के विरुद्ध 6334 रुपया, कपिल देव यादव के विरुद्ध 6630 रुपया, उर्मिला देवी के विरुद्ध 2079 रुपया, सरिता देवी के विरुद्ध 7012 रुपया, मंजू देवी के विरुद्ध 12112 रुपया का आर्थिक जुर्माना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है