30.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नो एंट्री में घुसे वाहन से वसूला गया जुर्माना

नो एंट्री में घुसे एक ट्रक से बौंसी पुलिस के द्वारा 7000 जुर्माना वसूला गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बौंसी. बौंसी पुलिस के द्वारा नो एंट्री में घुसे दो वाहन को जब्त कर जुर्माना बसूला गया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बौंसी बाजार के डैम रोड में 9 सितंबर 2024 से ही नो एंट्री लगाने के लिए संयुक्त आदेश निकाला गया था. जिसके बाद जनवरी माह से ही डैम रोड में हनुमान मंदिर से अचारज तक सुबह के 8 बजे से रात्रि के 8 बजे तक भारी वाहनों पर आने जाने पर नो एंट्री लगा दी गयी थी. मंगलवार को नो एंट्री में घुसे एक ट्रक से बौंसी पुलिस के द्वारा 7000 जुर्माना वसूला गया है. साथ ही वाहन को जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य वाहनों से भी अलग से जुर्माना वसूला गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नो एंट्री का जो वाहन चालक पालन नहीं करेंगे उनसे सख्ती बरतते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि एसडीएम के साथ-साथ यातायात डीएसपी के द्वारा निकाले गये आदेश में बताया गया था कि बंधुआ कुरावा की ओर से आने वाले मालवाहक वाहन को सिमरा मोड़ डिगरीड़ी पहाड़ी, धोबनी चौक होते हुए बांका चांदन पुल की ओर से निकाला जायेगा. जबकि हनुमान मंदिर होते हुए गांधी चौक, मधुसूदन मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों का मार्ग वन-वे रहेगा. हालांकि इसमें प्रशासनिक वाहनों के साथ-साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और आकस्मिक सेवा से संबंधित वाहनों को छूट दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel