शंभुगंज. थाना क्षेत्र के झालुचक गांव में रास्ता विवाद में चाचा भतीजे के बीच मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार झालूचक गांव के नारायण दास अपने ही भतीजे मुकेश दास को जमीन से निकलने के लिए रास्ता नहीं दे रहा था. इसको लेकर नारायण दास और उसके भतीजे मुकेश दास के बीच विवाद होने लगा. विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट होने लगी. घटना के बाद एक पक्ष के मुकेश दास तो दूसरे पक्ष के नारायण दास ने थाना पहुंचकर एक दूसरे के विरुद्ध शिकायत करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मिले शिकायतों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

