शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र की पौकरी पंचायत अंतर्गत गढ़ी बाटो गांव में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के एक लोग जख्मी हो गये. जानकारी अनुसार, उक्त गांव के विवेक कुमार पिता रंजीत सिंह को पड़ोसी से रास्ते के लिए ग्रामीणों द्वारा समझौता किया गया था कि दोनों पक्षों द्वारा रास्ते के लिये दो-दो फीट जमीन छोड़नी है. वहीं पीड़ित विवेक कुमार ने बताया कि रास्ते के लिए दो फीट जमीन छोड़ कर जब घर बनाने लगे तो पड़ोसी जबरदस्ती दो फीट और जमीन छोड़ने के लिये दबाव बनाने लगा. पीड़ित द्वारा बताया गया कि दुसरे पक्ष द्वारा पहले ही घर बना लिया गया हैं. वहीं पीड़ित विवेक कुमार सोमवार को थाना पहुंचे और गांव के पड़ोसी मनोज मंडल, भरत मंडल, लक्ष्मण मंडल सहित 10 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं आरोपी मनोज मंडल सहित सभी आरोपी ने बताया कि हम लोगों के उपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद हैं. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

