अमरपुर. थाना क्षेत्र के कटहारा गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से चार लोग जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष के जख्मी श्रीधर महतो व सुरेन्द्र कुमार व दूसरे पक्ष के बरूण कुमार व विशाल महतो का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ अमीत कुमार शर्मा ने किया. प्रथम पक्ष के जख्मी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि एक बीघा खेतीहर जमीन में दिये गये अड्डे का विवाद पड़ोसी बरूण महतो के साथ चल रहा था. मामला पंचायत के सरपंच परशुराम सिंह के पास लंबित था. शुक्रवार को पंचायत के सरपंच ने दोनों पक्षों के द्वारा प्रस्तुत कागजात का अवलोकन करते हुए फैसला उनके पक्ष में देते हुए कहा कि अड्डे में पत्थर का पिलर देकर अपनी जमीन का सीमांकन कर लो. जख्मी ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपने पिता श्रीधर महतो के साथ अपनी जमीन पर पत्थर का पिलर देने गया था. तभी पड़ोसी अभिषेक महतो, अरूण महतो, बरूण महतो, विशाल महतो अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर धारदार हथियार (दबिया) से प्रहार करते हुए उनके पिता को जख्मी कर दिया. जब बीच-बचाव करने गया तो मुझे भी उक्त लोगों ने पीटकर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी बरूण महतो ने बताया कि उनके खेतों का अड्डा जबरन श्रीधर महतो अपने परिजनों के साथ मिलकर काट दिया. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी व डंडा से प्रहार कर मुझे व घर के अन्य सदस्यों को पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

