खेसर-रामपुर मुख्य मार्ग पर युको बैंक शाखा फुल्लीडुमर के समीप की घटना
अमरपुर के कुमरखाला गांव का था रहने वाला था विरेंद्रपरिवार के साथ फुल्लीडुमर बाजार में किराए के मकान में रहकर बेचता था नाश्ता
फुल्लीडुमर.
थाना क्षेत्र के खेसर-रामपुर मुख्य मार्ग पर युको बैंक शाखा फुल्लीडुमर के समीप बाइक के धक्के से पिता की मौत हो गयी. जबकि घटना में उनका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के कुमरखाल गांव निवासी विरेंद्र चौधरी (40) अपने परिवार के साथ फुल्लीडुमर बाजार में रहकर नाश्ता की दुकान चलाता था. शुक्रवार को वह अपने तीन वर्षीय पुत्र मोनू कुमार को बाइक से लेकर युको बैंक शाखा के समीप सड़क किनारे स्थित एक दुकान में नाश्ता ले रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने नाश्ता दुकान के आगे खड़े दोनों पिता व पुत्र को धक्का मार दिया. जिससे दोनों जख्मी हो गये. घटना के बाद मौके पर बाइक को छोड़कर चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी विरेंद्र चौधरी को सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वहीं जख्मी पुत्र का इलाज फुल्लीडुमर अस्पताल में चल रहा है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे फुल्लीडुमर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर ली है. थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि जब्त बाइक चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है. फिलवक्त घटना को लेकर परिजन द्वारा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार के साथ फुल्लीडुमर बाजार में किराए के मकान में रहता था. जहां वह ठेला लगाकर नाश्ता बेचकर पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक को दो पुत्र मयंक कुमार व मोनू कुमार है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

