प्रतिनिधि,पंजवारा समाज को शर्मसार कर देने वाली एक घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से सामने आयी है. आपसी संपत्ति विवाद ने रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दी. एक पिता ने संपत्ति बंटवारे के विवाद में अपने ही बेटे पर सोते समय तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार नारायणपुर निवासी मनमोहन सिंह ने रविवार की दोपहर जमीन बंटवारे को लेकर अपने बेटे जॉनी मुकुल से कहासुनी के बाद गुस्से में आकर उस पर तलवार से हमला कर दिया. हैरानी की बात यह रही कि हमला उस वक्त किया गया जब जॉनी मुकुल घर में सो रहा था. अचानक हुए हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गनीमत यह रही कि उसकी जान बच गयी. घटना के बाद घायल जॉनी मुकुल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इस मामले को लेकर पीड़ित की पत्नी रेखा कुमारी ने बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर अपने ससुर मनमोहन सिंह के अलावा सास अरुणा देवी, बहनोई राजेश सिंह, ननद और दो भांजों को भी नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मनमोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है