10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शंभुगंज में द्वारिका अमृत अशर्फी उच्च विद्यालय में 12वीं के विद्यार्थियों को दी विदाई

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के द्वारिका अमृत अशर्फी प्लस टू उच्च विद्यालय शंभुगंज में 12वीं सत्र 2024-26 के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ संगीत शिक्षक का विदाई समारोह विद्यालय के प्रधानाध्यापक बादल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के द्वारिका अमृत अशर्फी प्लस टू उच्च विद्यालय शंभुगंज में 12वीं सत्र 2024-26 के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ संगीत शिक्षक का विदाई समारोह विद्यालय के प्रधानाध्यापक बादल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन फिजिक्स के शिक्षक पुरुषोत्तम मिश्रा व बायोलॉजी के शिक्षक रीतेश्वर झा ने किया. विद्यालय के बच्चों से कहा गया कि विदाई देते हुए विद्यालय परिवार को गर्व की अनुभूति हो रही है. आपने अपने परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच से विद्यालय की गरिमा बढ़ाई है. हमें विश्वास है कि आप भविष्य में भी सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएंगे. सभी के लिए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी. विद्यालय के नौवी व 11वीं की छात्राओं ने विदाई गीत संगीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के छात्र जोया, प्रिंसी, अनुपमा, आयुषी, मेघा स्नेहा, मुस्कान, मधु प्रेम, अभिजीत, अंकित, लक्ष्मण, रौशन सहित अन्य बच्चों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम के साथ संगीत के शिक्षक राजाराम सिंह को भी विदाई दी गयी. संगीत शिक्षक राजाराम सिंह का स्थानांतरण खगड़िया जिला हुआ है. जहां संगीत शिक्षक राजाराम सिंह को अंग वस्त्र व बुकें देकर सम्मानित कर विदाई दी गयी. वहीं सभी छात्रों को बुके देकर स्वागत करते हुए विदाई दी गयी. कार्यक्रम में शिक्षक गौतम कुमार, मुकेश वर्मा, शिव शंकर, कादरी, दीप प्रभा सहित अन्य विद्यालय परिवार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel