शंभुगंज. शंभुगंज थाना के दो चौकीदार के सेवानिवृत होने पर समारोह आयोजित कर दोनो को विदाई दी गयी. चौकीदार सिंघेश्वर पासवान व चौकीदार राजकुमार पासवान के सेवानिवृत्त होने पर थाना परिवार द्वारा दोनों को अंग वस्त्र, फुल माला एवं उपहार भेंट कर सम्मानित करते हुए भाववीनी विदाई दी. विदाई समारोह में उपस्थित थाना परिवार के द्वारा दोनों सेवानिवृत्त चौकीदार के स्वास्थ्य रहने का कामना की. इस मौके पर अनि सुभाष मिश्रा, अनि मो. सज्जाद, अनि सौरभ कुमार, अनि रणधीर कुमार, सअनि कमलेश कुमार, सअनि चंदन कुमार, वारलेश बाबू अनुज कुमार, दफेदार रामाशीष कुमार सिंह, चौकीदार सरयुग यादव, संजय मंडल, सुनील पासवान, जयकांत पासवान, शंभू कुमा, संजय पासवान सहित सभी चौकीदार ने फूल माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. बताया गया कि चौकीदार सिंघेश्वर पासवान और राजकुमार पासवान कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग रहते थें. दोनों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम हैं. वहीं सेवानिवृत्त हुए चौकीदार ने बताया कि शंभुगंज थाना में जितना स्नेह प्यार मिला वह शायद अपने जीवन भर कभी भूल नहीं पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

