पंजवारा. पंजवारा बाजार में खाद एवं बीज की दुकान से भारी मात्रा में नकली खाद बरामद होने के मामले में पंजवारा थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. यह कार्रवाई सहायक निदेशक (रसायन) कृष्णकांत झा के लिखित शिकायत पर की गयी. दर्ज प्राथमिकी केअनुसार, सोमवार की शाम कृषि विभाग की टीम ने पंजवारा बाजार स्थित मंदार फ़र्टिलाइजर के प्रोपराइटर एवं अनुज्ञप्तिधारी अमन कुमार भगत पिता रामरूप भगत के प्रतिष्ठान में छापेमारी की थी. इस दौरान 225 बैग काले दानेदार उर्वरक, 34 बैग यूरिया, 90 बैग एनपीके और 525 बैग एसएसपी बरामद किये गये. इसके साथ पारस कंपनी के डीएपी के 235 खाली बैग भी बरामद किये गये थे. प्रतिष्ठान में कीटनाशक दवा एवं बीज के कई पैकेट भी पाये गये, जिनके संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये गये. छापेमारी के बाद बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया और संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी. गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले भी कृषि विभाग की टीम को किसानों से सूचना मिली थी कि बाजार में नकली खाद एवं अवैध तरीके से खाद बेचने का कार्य किया जा रहा है. इसी आधार पर जांच कर छापेमारी की गयी, जिससे यह पूरा मामला उजागर हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

