20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम कृषि सिंचाई योजना को लेकर कर्मियों को मिली ट्रेनिंग

कृषि भवन में गुरुवार को पीएम कृषि सिंचाई योजना को लेकर जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया

बांका. कृषि भवन में गुरुवार को पीएम कृषि सिंचाई योजना को लेकर जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया. जिसमें विभिन्न प्रखंडों के कृषक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक शस्य- प्रक्षेत्र, उप परियोजना निदेशक आत्मा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक केवीके सहित कंपनी के प्रतिनिधि शरीक हुये. कार्यक्रम में सहायक निदेशक उद्यान द्वारा कृषकों को विस्तार पूर्वक योजना की जानकारी दी गयी. बताया गया कि टपक विधि (ड्रिप) सिंचाई पद्धति में 80 प्रतिशत अनुदानित दर पर किसान भाई हॉर्टिकल्चर के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं. और 35-60 प्रतिशत जल संचयन के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण उत्पादन में वृद्धि आदि के बारें में बताया गया. इसके अलावा इस तकनीक को अपनाकर उत्पादन में वृद्धि कर आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान निदेशालय द्वारा नामित कंपनी के इंजीनियरों के द्वारा डेमो व पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कृषकों को विधिवत तरीके से जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel