9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाराहाट में सखी वार्ता कार्यक्रम, महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा पर जोर

जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन, बांका की ओर से सूर्यनारायण सिंह उच्च विद्यालय बाराहाट में सखी वार्ता सह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पंजवारा. जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास निगम के अंतर्गत जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन, बांका की ओर से सूर्यनारायण सिंह उच्च विद्यालय बाराहाट में सखी वार्ता सह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लैंगिक विशेषज्ञ मो महबूब आलम और नीति आयोग के जिला समन्वयक शंभू कुमार ने कहा कि जिले में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर और जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन संचालित हैं. उन्होंने बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाती है और उन्हें लाभान्वित किया जाता है. विशेषज्ञों ने कहा कि लिंग परीक्षण रोकने, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह रोकथाम, बालिका शिक्षा सुनिश्चित करना और घरेलू हिंसा न होने जैसी सामाजिक चुनौतियों को रोकने के लिए समाज में जागरूकता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सम्मान, सुरक्षा और समानता पर सभी को ध्यान देना होगा. कार्यक्रम में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के लैंगिक विशेषज्ञ ने हब प्रक्रिया और दी जाने वाली सहायता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” शपथ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जागरूकता और योजनाओं से लाभ लेने के लिए महिलाएं महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 और सखी वन स्टॉप सेंटर के मोबाइल नंबर 9771468004 पर संपर्क कर सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel