20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंच की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल

बौंसी के एक कोचिंग में रविवार को चंद्रवंशी चेतना मंच जिला कमेटी की बैठक हुई

बांका. बौंसी के एक कोचिंग में रविवार को चंद्रवंशी चेतना मंच जिला कमेटी की बैठक हुई. जिसमें जरासंध जयंती पर जिला सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया व संगठन को प्रखंड, पंचायत तक मजबुत करने पर बल दिया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष जीत कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता पप्पु चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री जेपी चंद्रवंशी उपस्थित हुए. मौके पर मुख्य अतिथियों ने कहा कि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह के नेतृत्व में पूरे सुबे में चंद्रवंशी समाज को एकजुट किया जा रहा है. साथ ही विकास का धारा बह रही है. बिहार के दर्जनों जिले में करोड़ों की लागत से चंद्रवंशी चौपाल का निर्णय, चापाकल एवं अन्य विकास का कार्य किया जा रहा है. जिले में भी 1 चौपाल बन रहा है और 9-10 चौपाल का निर्माण और कराया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह चंद्रवंशी एवं संचालन कुमोद चंद्रवंशी ने किया. इस मौके पर मंच के जिला एवं प्रखंड स्तर के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel