पंजवारा. प्रखंड क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय खड़िहारा उर्दू (बालक), जिला बांका में विभागीय निर्देश के तहत अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक उमाकांत कुमार ने अभिभावकों से गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को रचनात्मक बनाए रखने में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि गृह कार्य पूरा करने में कठिनाई होने पर अभिभावक शिक्षक से मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने हर घर एक पाठशाला अभियान के तहत बच्चों के लिए घर में पढ़ाई का विशेष कोना बनाने का सुझाव दिया. इस कोने को आकर्षक बनाने के लिए दीवार पर रूटीन और पोस्टर लगाने की बात कही गयी. सभी वर्ग शिक्षकों ने पाठ्यपुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, डायरी और टीएलएम किट के रख-रखाव की जानकारी दी और पुस्तकों पर कवर लगाने का अनुरोध किया. साथ ही बताया गया कि बच्चे एक अप्रैल से 31 मई तक पढ़ाये गये पाठ्यक्रमों की छुट्टी के दौरान घर पर पुनरावृत्ति करेंगे. अभिभावक मुनीर आलम ने विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन व्यवस्था की सराहना करते हुए गृह कार्य की व्यक्तिगत जांच की आवश्यकता पर बल दिया. इस अवसर पर इको क्लब और विज्ञान क्लब के बच्चों द्वारा एफएलएन किट, साइंस किट व टीएलएम का प्रदर्शन किया गया, जिसे अभिभावकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक देखा. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक इनाम हसन, प्रतिभा कुमारी, तलत परवीन व तालिमी मरकज हसन ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है