बौंसी. डैम रोड पर मंगलवार को 11000 वोल्ट तार की चपेट में आने से 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार, चांदन थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी लूरण यादव अपनी पत्नी केसिया देवी, अपने पुत्र, पुत्र वधू व दो पोता के साथ बौंसी थाना क्षेत्र के कैरी गांव के अगबारी पोखर में मुंडन कराने गये थे. दोनों बच्चों का मुंडन कराने के बाद चार पहिया वाहन से सभी अपने घर की ओर लौट रहे थे. बौंसी बाजार के डैम रोड पर वाहन खड़ा कर एक नाश्ते की दुकान पर सभी नाश्ता करने लगे. इस दौरान बुजुर्ग महिला गाड़ी के बाहर खड़ी थी. बताया जाता है कि अचानक ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे गिर पड़ा और महिला उसकी चपेट में आ गयी. घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल शोर मचाया और महिला को तार से अलग किया. परिजनों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रंजन कुमार ने इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए जख्मी बुजुर्ग महिला को भागलपुर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि महिला की हालत गंभीर है. उधर, हाई टेंशन तार टूट जाने से बौंसी बाजार के निवासी भी सहम गये हैं. लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से ऐसी घटना हो रही है. इस संबंध में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन मिलने के बाद विद्युत विभाग से मुआवजा दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

