अमरपुर. थाना क्षेत्र के भीमसैन गांव में कुंआ ढकने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष के जख्मी बिनोद गौड़, उनकी पत्नी रूमा देवी, पुत्र अमीत राज व आनंद गौड़ एवं दूसरे पक्ष के दिनेश गौड़, उनकी पत्नी प्रेमा देवी, पुत्र प्रियरंजन कुमार व शिवरंजन कुमार का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में डॉ अमीत कुमार शर्मा के द्वारा किया गया. वहीं चिकित्सक ने गंभीर रुप से जख्मी रूमा देवी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी बिनोद गौड़ ने बताया कि घर में उनके पुत्र की शादी थी. जिसको लेकर काफी रिश्तेदार उनके घर आये हुए थे. घर के समीप एक कुंंआ है, जिसे सोमवार की सुबह वह ढक रहा था. तभी दिनेश गौड़, शिवरंजन गौड़, प्रियरंजन गौड़, पिंटु उर्फ अभिनव गौड़ अपने अन्य परिजनों के साथ लोहे की सरिया तथा लाठी व डंडे से लैस होकर उनके घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने जान मारने की नियत से उनपर लोहे की सरिया से प्रहार कर जख्मी कर दिया. शोर सुनकर बीच बचाव करने आये पुत्र एवं पत्नी को भी पीटकर जख्मी कर दिया. मारपीट के दौरान दिनेश गौड़ ने उनकी पत्नी के गले से डेढ़ भर का सोने की चेन तथा मीरा देवी ने उनके घर में रखे बैग से दस हजार रूपया निकाल लिया. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी दिनेश गौड़ ने बताया कि घर के समीप सार्वजनिक कुंआ है. जिसमें उन्होंने पाइप डाला हुआ था. सोमवार की सुबह जबरन बिनोद गौड़ उनके द्वारा कुंआ में डाला हुआ पाइप काट दिया. जब उन्होंने पाइप काटने का विरोध किया तो बिनोद गौड़ अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडा से प्रहार कर उन्हें तथा घर के अन्य सदस्यों को जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

