20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम व एसपी ने डुमरामा मैदान व हेलीपैड स्थल का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अमरपुर में संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर है

सीएम के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर

अमरपुर.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अमरपुर में संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर है. रविवार को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला व पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से डुमरामा हाई स्कूल मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने हाई स्कूल के पीछे हेलीपैड के लिए चिह्नित भूमि का अवलोकन किया व सुरक्षा की दृष्टिकोण को देखते हुए मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दो अलग-अलग हेलीपैड तैयार किये जायेंगे. ताकि सुरक्षा और प्रोटोकॉल में कोई चूक न हो. डीएम व एसपी ने डुमरामा अस्पताल परिसर एवं चंसार पोखर का भी जायजा लिया. जहां पार्किंग स्थल बनाने की संभावना तलाशी गयी. अधिकारियों ने संबंधित विभागों को पार्किंग, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई और भीड़ नियंत्रण आदि को लेकर कई निर्देश दिये. हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन की निर्धारित तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गयी है. संभावित कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सुकता का माहौल है. निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजकुमार, एसडीपीओ अमर विश्वास, बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे. स्थानीय लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री का आगमन अमरपुर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की सौगात ला सकता है. प्रशासन भी पूरी तत्परता से तैयारी में जुटा है. ताकि कार्यक्रम ऐतिहासिक और सफल हो.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel